खेत से निकली उपज उठाने की नई तकनीक
17 अप्रैल 2023, इंदौर: खेत से निकली उपज उठाने की नई तकनीक – इन दिनों कृषि में नित नए प्रयोग हो रहे हैं। बुवाई से लेकर फसल की कटाई में तो यंत्रों का उपयोग हो ही रहा है , लेकिन अब तो खेत से निकली उपज को उठाकर ट्रॉली में डालने में भी नई तकनीक का उपयोग किया जाने लगा है।
प्रस्तुत वीडियो में चापड़ा के एक निजी संस्था द्वारा निर्मित इस नई सुविधा में ट्रैक्टर में लगे हाइड्रोलिक लिवर की मदद से लिफ्ट द्वारा सिर्फ एक मजदूर के सहयोग से प्याज़ के कट्टों को ट्रॉली में डाला जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )


