राजस्थान के बारां में निकली विशाल तिरंगा यात्रा
10 अगस्त 2024, बारां: राजस्थान के बारां में निकली विशाल तिरंगा यात्रा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत बारां जिले में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अभियान चला जिले के प्रत्येक घर पर झंडा लहराने का लक्ष्य रखा गया है । आमजन में देश भक्ति की भावना जगाने को लेकर शुरू किये गए इस अभियान के तहत आज बारां शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई । यह विशाल तिरंगा यात्रा शहर के श्रीराम स्टेडियम से होते हुए, प्रताप चौक , धर्मादा चौराहा , अस्पताल रोड़ से खेल संकुल पहुंची । इस विशाल तिरंगा यात्रा में स्काउट गाइड , नर्सिंग विद्यार्थी , स्कूली विद्यार्थी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे । करीब ढाई हजार की संख्या में शामिल लोगों की यह तिरंगा रैली एक किलोमीटर लंबी यात्रा के रूप में अपने गंतव्य को पहुंची । इस यात्रा में जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, विधायक राधेश्याम बैरवा भी झंडा लेकर आगे चलते रहे । इस यात्रा में शामिल लोग देशभक्ति नारे लगाते हुए बड़े ही उत्साहित नजर आए । बता दें कि बारां जिले में जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त तक जिला मुख्यालय से लेकर प्रत्येक गांव तक में झंडा फहराने और देशभक्ति भावना लाने का प्रयास किया जा रहा है । इसी के तहत आज शहर से लेकर गांव तक इस तरह की यात्राएं निकाली गई है ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: