फसल बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग की नई सुविधा, किसान खुद चुन सकेंगे समय
17 सितम्बर 2025, भोपाल: फसल बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग की नई सुविधा, किसान खुद चुन सकेंगे समय – मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए जिले में 12 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। किसान इन पंजीयन केंद्रों पर 10 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन करा सकते हैं। यह निर्देश कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा जारी किए गए हैं।
इस बार किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे किसान फसल बेचने के लिए अपनी सुविधा अनुसार तारीख और समय का चयन कर सकेंगे। स्लॉट बुकिंग की यह प्रक्रिया निर्धारित पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
12 पंजीयन केंद्रों पर कराएं पंजीयन
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित 12 पंजीयन केंद्रों पर किसान पंजीयन करवा सकते हैं: भैरूदा में किसान विपणन सहकारी समिति भैंरूदा, बुधनी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बुधनी, शाहगंज, जवाहरखेड़ा, बनेटा प्लाट, गादर, नांदनेर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रेहटी, बोरदी, बांया, माथनी और सीहोर नगर के लिए सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया संस्था सीहोर।
पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज और शर्तें
पंजीयन की प्रक्रिया भू-अभिलेख के डाटाबेस पर आधारित होगी। किसान को पंजीयन के समय अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर देना होगा, जिसमें समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज जरूरी होंगे।
किसान का पंजीयन तभी मान्य होगा जब भू-अभिलेख में दर्ज नाम और आधार कार्ड में दर्ज नाम एक जैसे होंगे। अगर कोई भिन्नता होगी, तो सत्यापन तहसील कार्यालय से कराना होगा। बटाईदार, सिकनी और वन पट्टा धारक किसान का पंजीयन सहकारी समिति द्वारा संचालित केंद्रों पर किया जाएगा।
सुविधाओं से लैस होंगे पंजीयन केंद्र
हर पंजीयन केंद्र पर भौतिक और तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जैसे हाईस्पीड इंटरनेट, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, डोंगल, बिजली व्यवस्था, जनसुविधाएं (जैसे पेयजल, छायादार जगह, बैठने की व्यवस्था आदि)।
इसके अलावा, किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने आधार नंबर को बैंक खाते और मोबाइल नंबर से लिंक कर अपडेट रखें, जिससे भविष्य में भुगतान और ओटीपी सत्यापन में कोई दिक्कत न हो।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture