नीमच कलेक्टर ने की ए.पी.सी.सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की समीक्षा
09 सितम्बर 2025, नीमच: नीमच कलेक्टर ने की ए.पी.सी.सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की समीक्षा – पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी विभाग सभी विभागीय योजनाओं में इस माह अंत तक शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें और हितग्राहियों को लाभान्वित करें। पशुपालन विभाग, पशुओं के उपचार और टीकाकरण के कार्य में तेजी लाएं और सभी उपचार योग्य पशुओं का उपचार सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में ए.पी.सी.समूह के सभी विभागों बैठक में विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की मासिक प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्णव सहित ए.पी.सी.समूह के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे बैंक शाखाओं से सतत समन्वय व संवाद कर, विभागीय योजनाओं में बैंकों में प्रस्तुत प्रकरणों में स्वीकृत एवं हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण तत्परतापूर्वक करवाए। बैठक में जिला केंद्रीय बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए गये, कि वे पशुपालन के.सी.सी.के सहकारी बैंक शाखाओं में लंबित सभी 7 हजार 700 प्रकरणों में इसी माह के.सी.सी.जारी करना सुनिश्चित करें।
उपसंचालक पशुपालन को जिले में इस माह 20 हजार पशुओं में नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान एवं सेक्स सोर्टेड सीमन का लक्ष्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए । बैठक में मत्स्य पालन, कृषि रबी फसल की तैयारी, रबी में उर्वरक की उपलब्धता, फसल बीमा योजना, नैनो, यूरिया का वितरण की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने रबी में सहकारी बैंक को 40 हजार, विपणन संघ के 10 हजार एवं कृषि विभाग को 10 हजार इस तरह कुल 50 हजार नैनो यूरिया की बोतल वितरण का लक्ष्य प्रदान करते हुए इसी रबी सीजन में किसानों को नैनो, यूरिया की बोतल वितरित करने के निर्देश दिए।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture