मुरैना कृषि विभाग की अपील – मौसम एप का उपयोग करें किसान
12 जून 2024, मुरैना: मुरैना कृषि विभाग की अपील – मौसम एप का उपयोग करें किसान – कृषि के क्षेत्र में बेहतर मौसम पूर्वानुमान हेतु मोबाइल में ‘मौसम एप ‘ लॉच किया गया है। यह मोबाइल एप सरल भाषा में मौसम की जानकारी और पूर्वानुमान बताता है और प्ले स्टोर एवं एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। कृषक इस एप के द्वारा मौसम की वर्तमान एवं भविष्य की स्थितियों के बारे में पूर्व से ही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप के अन्तर्गत खतरनाक मौसम की चेतावनी देने हेतु अगले पांच दिनों के लिए कलर कोड (लाल, नारंगी एवं पीला) के द्वारा दिन में दो बार लाईव अलर्ट जारी किया जाता है। मौसम एप में लाल रंग कोड सबसे गंभीर श्रेणी दर्शाता है, ऑरेंज कोड सतर्क रहने के लिए प्रेरित करता है एवं पीला कोड स्वयं को मौसम की जानकारी अपडेट रखने के लिए प्रेरित करता है।कृषि विभाग द्वारा कृषकों से अपील की जा रही है कि मौसम की जानकारी प्राप्त करने हेतु मोबाइल पर मौसम एप डाउनलोड कर उपयोग करें।