राज्य कृषि समाचार (State News)

मुरैना कृषि विभाग की अपील – मौसम एप का उपयोग करें किसान

12 जून 2024, मुरैना: मुरैना कृषि विभाग की अपील – मौसम एप का उपयोग करें किसान – कृषि के क्षेत्र में बेहतर मौसम पूर्वानुमान हेतु मोबाइल में ‘मौसम एप ‘ लॉच किया गया है। यह मोबाइल एप सरल भाषा में मौसम की जानकारी और पूर्वानुमान बताता है और प्ले स्टोर एवं एप स्टोर  दोनों  पर उपलब्ध है। कृषक इस एप के द्वारा मौसम की वर्तमान एवं भविष्य की स्थितियों के बारे में पूर्व से ही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस एप के अन्तर्गत खतरनाक मौसम की चेतावनी देने हेतु अगले पांच दिनों के लिए कलर कोड (लाल, नारंगी एवं पीला) के द्वारा दिन में दो बार लाईव अलर्ट जारी किया जाता है। मौसम एप में लाल रंग कोड सबसे गंभीर श्रेणी दर्शाता है, ऑरेंज कोड  सतर्क  रहने के लिए प्रेरित करता है एवं पीला कोड स्वयं को मौसम की जानकारी अपडेट रखने के लिए प्रेरित करता है।कृषि विभाग द्वारा कृषकों से अपील की जा रही है कि मौसम की जानकारी प्राप्त करने हेतु  मोबाइल  पर मौसम एप डाउनलोड कर उपयोग करें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements