उर्वरक व्यवस्था को लेकर अधिकारी-कर्मचारी सतत निरीक्षण करें- डीडीए सतना
24 दिसंबर 2024, सतना: उर्वरक व्यवस्था को लेकर अधिकारी-कर्मचारी सतत निरीक्षण करें- डीडीए सतना – उप संचालक कृषि, सतना ने बताया कि रबी सीजन 2024-25 को दृष्टिगत रखते हुए सतना एवं मैहर जिले में शासन द्वारा उर्वरकों की मांग एवं आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
उपसंचालक ने बताया कि जिले में कृषि को दृष्टिगत रखते हुए रबी 2024-25 में फसलों की बोनी लगभग 87 प्रतिशत हो चुकी है। साथ ही खड़ी फसल की विभिन्न अवस्थाओं में यूरिया का छिड़काव कृषकों द्वारा किया जा रहा है। जिले में गेहूं का प्रस्तावित रकबा 3 लाख 10 हजार हेक्टेयर है। कृषकों को यूरिया उर्वरक सुगमता से गुणवत्तायुक्त प्राप्त हो सके, इसके लिए उन्होंने समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों व कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाली संस्थाओं (सहकारी/निजी) का सतत निरीक्षण करें व यूरिया उर्वरक का वितरण कराएं ।
साथ ही किसान भी आवश्यक दस्तावेज के साथ ही विक्रय केन्द्रों पर उर्वरक प्राप्त करें व निजी उर्वरक विक्रेताओं से पक्की रसीद अवश्य प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क करें। सोमवार की स्थिति में यूरिया उर्वरक निजी क्षेत्र में 4342 मे.टन एवं सहकारी क्षेत्र में 1636 मे.टन उपलब्ध है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: