झाबुआ में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न
09 अक्टूबर 2024, इंदौर: झाबुआ में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न – कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को नवीन जिला पंचायत भवन के सभाकक्ष में कृषि एवं संबद्ध विभागों पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग उद्यानिकी विभाग मत्स्य पालन विभाग, कृषि अभियांत्रिकी, सहकारिता विभाग दुग्ध संघ आदि विभागों में संचालित योजनाओं तथा खरीफ मौसम की समीक्षा एवं रबी मौसम 2024-25 की तैयारी के सम्बन्ध बैठक आयोजित हुई।
जिले की 05 विकास खंडो रामा, रानापुर, थांदला, पेटलावद, मेघनगर हेतु नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के संचालन हेतु इच्छुक युवा उद्यमियों / संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित करने हेतु विज्ञप्ति जारी की जा चुकी, जिसके आवेदन एमपी ऑन लाइन के माध्यम से 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित कर सकते है। ई-उपार्जन पोर्टल पर खरीफ 2024 में सोयाबीन फसल का पंजीयन 25 सितम्बर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन की प्रगति बढ़ने के साथ ही फसलवार अनुशंसित पोषक तत्व (एनपीके) मात्रा अनुसार संतुलित उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देना तथा डीएपी खाद के स्थान पर एसएसपी एवं यूरिया खाद का विकल्प के रूप में उपयोग कराया जाए । निर्देशानुसार कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेवें। पंजीकृत किसानों को रबी मौसम में उनकी मांग अनुसार पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक भण्डारण एवं किसानों को अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गौशालाओं में समय -समय पर विभागीय अमले द्वारा उपचार एवं टीकाकरण किया जाए। कृत्रिम गर्भाधान की लक्ष्यानुसार पूर्ति, किसान क्रेडिट कार्ड मे समय सीमा में शत प्रतिशत प्रगति, जिले को प्रदाय के.सी.सी. लक्ष्य को विकासखण्ड वार लक्ष्य प्रदाय कर आवेदन को बैंक मे प्रस्तुत किए जाएँ एवं स्वीकृति के लिए सतत संपर्क कर स्वीकृति प्राप्त कर हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए । साथ ही उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन को भी किसान क्रेडिट कार्ड के शत प्रतिशत समय सीमा मे पूर्ति करने, मछुआ पालक किसानों को प्रेरित कर मछलीपालन को बढ़ावा देने के संबंध में निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान कृषि एवं पशुपालन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग, कृषि अभियांत्रिकी, सहकारिता विभाग दुग्ध संघ आदि विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: