एनसीडीईएक्स ने किया बजट का स्वागत
कृषि के विकास और किसानों की आय को दुगुना करने के सरकार के लक्ष्य के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के 16 मद के एजेंडा का एनसीडीईएक्स स्वागत करता है।
स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी/ओ) द्वारा ग्राम भंडारण योजना, फार्म स्तरीय मालगोदाम, एक निर्णायक भूमिका अदा करेगा तथा फसल कटाई के पश्चात कुशल प्रबंधन में किसानों की सहायता करेगा, एक्सचेंज द्वारा इस बात को भी नोट किया गया है कि ब्लॉक/ तालुका स्तर पर ऐसे कुशल मालगोदामों की स्थापना के लिए सरकार, व्यवहार्यता अंतर निधि (वाएबिलिटी गॅप फंडिंग) उपलब्ध करायेगी।

Advertisements
Advertisement
Advertisement
- विजय कुमार,
एमडी एवं सीईओ, एनसीडीईएक्स


