डाक विभाग द्वारा 7 से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जायेगा
05 अक्टूबर 2024, इंदौर: डाक विभाग द्वारा 7 से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जायेगा – प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी डाक विभाग द्वारा 07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जायेगा। डाक सप्ताह मनाने का उद्देश्य नागरिकों को डाक की भूमिका के बारे में जागरूक करना तथा सामाजिक, आर्थिक और वैश्विक विकास में डाक विभाग के योगदान के बारे में अवगत कराना है।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत इंदौर नगर संभाग में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जायेंगी। इस दौरान अपनी सेवाओं में सकारात्मक परिवर्तन करने हेतु ग्राहकों के सुझाव प्राप्त करने हेतु ग्राहक मिलन समारोह, ढाई आखर लेखन-डिजिटल युग में अक्षरों का महत्व के लिए स्कूलों में इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन, एक पेड़ माँ के नाम पहल के लिए वृक्षारोपण समारोह के साथ पैदल यात्रा कार्यक्रम कर फिट पोस्ट फिट इंडिया का सन्देश प्रसारित करना, बालिका सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता बढ़ाने हेतु डाक चौपाल का आयोजन एवं गरीबों और पिछड़ों के उत्थान से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले राज्य सरकार के विभिन्न अधिकारियों के साथ पैनल चर्चा के लिए सेमिनार का आयोजन सहित अन्य कई क्रियाकलापों का आयोजन किया जायेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: