राज्य कृषि समाचार (State News)

नरसिंहपुर में खरीफ 2025-26 के लिए 57 पंजीयन केन्द्र तय, किसान 10 अक्टूबर तक करें पंजीयन

18 सितम्बर 2025, भोपाल: नरसिंहपुर में खरीफ 2025-26 के लिए 57 पंजीयन केन्द्र तय, किसान 10 अक्टूबर तक करें पंजीयन – मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इस वर्ष किसान पंजीयन का काम 10 अक्टूबर 2025 तक पूरा किया जाएगा। जिले में पंजीयन के लिए कुल 57 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं। ये केन्द्र ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्शाई गई पात्र सहकारी समितियों के चयन के आधार पर तय किए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिले के करेली, गाडरवारा, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर और सांईखेड़ा तहसीलों के विभिन्न सहकारी समितियों के कार्यालयों को पंजीयन केन्द्र बनाया है। किसान इन केंद्रों पर जाकर पंजीयन करवा सकते हैं।

पंजीयन कार्य के लिए पंजीयन केंद्रों के अलावा ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय और तहसील कार्यालयों में भी सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां किसान मुफ्त में पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अलावा, किसान स्वयं एमपी किसान एप के माध्यम से भी पंजीयन कर सकते हैं। एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र और निजी संचालित साइबर कैफे पर भी किसान पंजीयन का काम होगा, जहां अधिकतम 50 रुपये प्रति पंजीयन शुल्क लगेगा।

Advertisement
Advertisement

पंजीयन केन्द्र और तहसीलवार सूची

करेली तहसील में सहकारी विपणन संस्था मर्यादित करेली, सेवा सहकारी संस्था करताज, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था करेली, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कोदसा, प्राथमिक सहकारी समितियां रामपिपरिया, केरपानी-सरसला, आमगांवबड़ा, मुर्गाखेड़ा आदि को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।

गाडरवारा तहसील के अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था खुलरी, गाडरवारा, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था गाडरवाड़ा, सेवा सहकारी संस्था महगवांखुर्द, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया, सेवा सहकारी संस्था चीचली, सीरेगांव, बाबईकला, पचामा, करपगांव, बसुरिया, खेरूआ, बोहानी, चिर्रिया, इमझिरी, कोड़िया, सिहोरा, सहावन, डुगरिया, सूरना, शाहपुर गाडरवारा आदि समितियों को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।

Advertisement8
Advertisement

गोटेगांव तहसील में सेवा सहकारी संस्था वेदू, सूरवारी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था श्रीनगर, प्राथमिक सहकारी समितियां इमलिया-कामती, बरहेटा, मेख, सेवा सहकारी समितियां सिमरीबड़ी, उमरिया, बढ़ैयाखेड़ा आदि को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।

Advertisement8
Advertisement

तेंदूखेड़ा तहसील में वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था तेंदूखेड़ा, डोभी, प्राथमिक सहकारी समिति बिलगुवा और बिलहेरा को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।

नरसिंहपुर तहसील में वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर, लोकीपार, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर, धमना, डांगीढाना, मुंगवानी-पाठापिपरिया, प्राथमिक सहकारी समिति नयागांव और सेवा सहकारी समिति बचई-करहैया को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।

सांईखेड़ा तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था खुर्सीपार, आड़ेगांव, रमपुरा, बनवारी, तूमड़ा और सासबहू को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।

किसान पंजीयन के लिए दिशा-निर्देश और आवश्यक दस्तावेज

सिकमी, बटाईदार, कोटवार और वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति और विपणन सहकारी संस्था के निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में होगा। सिकमी-बटाईदार किसानों को मप्र भू स्वामी एवं बटाईदार के हितों का संरक्षण विधेयक 2016 के तहत निर्धारित प्रारूप में अनुबंध की प्रति 30 अगस्त 2025 तक तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। पंजीयन के दौरान अनुबंध की प्रति और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।

किसान पंजीयन का सत्यापन 18 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/वन द्वारा किया जाएगा। इसमें फसल और रकबे में भिन्नता, अधिक रकबा वाले किसान, सिकमी/बटाईदार/कोटवार/वन पट्टाधारी किसान, नवीन पंजीयनकर्ता और पिछले वर्ष के पंजीकृत किसानों में से 10 प्रतिशत का रैंडम सत्यापन शामिल है। वन विभाग के अमले द्वारा वन पट्टाधारी किसानों के रकबा, फसल और किस्म का सत्यापन किया जाएगा, जिसकी प्रविष्टि DM mpscsc login से की जाएगी।

Advertisement8
Advertisement

प्रचार-प्रसार और समय सीमा का पालन

सभी पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन से संबंधित सूचना के फ्लेक्स लगाए जाएंगे ताकि किसानों को पंजीयन के बारे में व्यापक जानकारी मिल सके। शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए किसान पंजीयन का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना आवश्यक है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement