राज्य कृषि समाचार (State News)

नैनो उर्वरक भविष्य में क्रान्तिकारी कदम

16 सितम्बर 2025, खरगोन: नैनो उर्वरक भविष्य में क्रान्तिकारी कदम – श्री राजपूत खरगोन ( कृषक जगत) इफको ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के मैदानी अमले हेतु नैनो उर्वरकों के बेहतर उपयोग पर संगोष्ठी का आयोजन किया ।

एक दिवसीय संगोष्ठी मे उर्वरकों की नवीनतम तकनीक से अवगत कराना और उन्हें वैज्ञानिक पद्धति से खेती के लिए प्रोत्साहित करने पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसंचालक कृषि श्री एस एस राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि नैनो उर्वरक भविष्य की खेती के लिए एक क्रांतिकारी कदम है साथ ही उनके द्वारा अश्वस्थ किया गया है की आगामी सीजन में नैनो उर्वरकों के उपयोग,प्रचार प्रसार एवं विक्रय हेतु विभाग का सम्पूर्ण सहयोग इफको को रहेगा । धार के इफको सहायक क्षेत्र प्रबंधक श्री विकास चौरसिया ने पीपीटी के माध्यम से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे उर्वरक कम मात्रा में अधिक प्रभाव देते हैं, जिससे उत्पादन लागत घटती है और मिट्टी की उर्वरक क्षमता लंबे समय तक बनी रहती है । नैनो उर्वरक प्रयोग तकनिकी ज्ञान कृषि के मैदानी अमले से साझा किये ।

Advertisement
Advertisement

संगोष्ठी में कृषि विज्ञानं केंद्र के विशेषज्ञ डॉ एस के त्यागी ने बताया एक बोतल नैनो यूरिया पारंपरिक यूरिया की एक बोरी के बराबर प्रभाव देता है। बायो फर्टिलाइज़र,बायो डीकंपोजर इत्यादि के प्रयोग से न केवल किसानों की आय बढ़ सकती है बल्कि पर्यावरणीय प्रदूषण भी कम होता है। उन्होंने किसानों को नैनो उर्वरकों के सही छिड़काव की तकनीक, मात्रा और समय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इफको के उप महाप्रबंधक श्री पंकज अभयंकर जी द्वारा इफको का गठन,किए जाने वाले कार्य,संकट हरण बीमा योजना एवं इफको द्वारा चलाये जनि वाली ड्रोन तकनिकी की गतिविधियों पर बताया। कार्यक्रम को जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित श्रीवास्तव ,सहकारी बैंक की एमडी श्रीमती संध्या रोक I

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement