खंडवा में नाबार्ड के हितधारकों का सम्मेलन संपन्न
06 जनवरी 2026, खंडवा: खंडवा में नाबार्ड के हितधारकों का सम्मेलन संपन्न – राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ‘नाबार्ड ‘ की खंडवा शाखा द्वारा जिले के समग्र विकास हेतु हितधारक सम्मेलन का आयोजन गत दिनों किया गया। मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा थीं । इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री नितेश यादव, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आलोक यादव, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. हेमंत शाह, लीड बैंक प्रबंधक श्री गणेश ताईकर, डीपीएम एनआरएलएम श्री आनंद शर्मा, उद्यानिकी विभाग के श्री महेश यादव एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. योगेश शुक्ल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य बैंकर्स, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों जैसे कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, जिला उद्योग केंद्र, एनआरएलएम, कृषि विज्ञान केंद्र तथा नाबार्ड द्वारा समर्थित एफपीओ, वाटरशेड, वाडी एवं सीएफएल परियोजनाओं के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना था, ताकि जिले के विकास के लिए एक समग्र दृष्टिकोण पर चर्चा हो सके।
श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा ने उपस्थित एफपीओ प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा दें, ताकि किसानों को सुनिश्चित बाजार एवं बेहतर आय प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत हमारे जिले में प्याज को चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में प्याज का अधिक उत्पादन होने के बावजूद प्रसंस्करण गतिविधियाँ कम हैं, जिसके परिणाम स्वरूप किसानों को कम आय प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे पास प्रोसेसिंग यूनिट्स हों, तो प्याज को पाउडर, फ्लेक्स या अचार के रूप में बदलकर उसकी शेल्फ लाइफ बढ़ाई जा सकती है और साल भर बेचा जा सकता है। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और गाँवों में रोजगार भी सृजित होगा।
सम्मेलन के प्रारंभिक सत्र में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री जितेंद्र एम. खैरनार ने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं, खंडवा में चल रही परियोजनाओं एवं जिले में नाबार्ड की हितधारक पहलों की जानकारी दी। डीडीए श्री नितेश यादव ने भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन की कृषि संबंधी प्राथमिकताओं, विशेष रूप से ‘एग्रीस्टैक’ एवं ‘किसान आईडी’ पर प्रकाश डाला। उन्होंने हाल ही में लॉन्च किए गए कृषि आदानों हेतु ‘ई-टोकन प्रणाली’ के विषय में भी बताया। उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. शाह ने पशुपालन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पशुपालन क्रेडिट कार्ड के दायरे को विस्तारित करने पर जोर दिया। श्री आलोक यादव ने कृषि वित्त एवं जिले के समग्र विकास में सहकारिता की भूमिका के बारे में बताया। श्री गणेश ताईकर, एलडीएम ने ब्याज अनुदान योजनाओं एवं उनकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक श्री आनंद शर्मा ने स्व सहायता समूहों और “एक बगिया माँ के नाम” पहल के माध्यम से किए जा रहे नवाचारी प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


