मोबाइल कोर्ट से किया जा रहा भूमि विवादों का निराकरण
19 मई 2025, गुना: मोबाइल कोर्ट से किया जा रहा भूमि विवादों का निराकरण – कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में ‘ मोबाइल कोर्ट’ अंतर्गत भूमि संबंधी विवादों का आपसी सहमति के आधार पर निराकरण किया जा रहा है।
आवेदिका मोहर बाई धाकड़ और उनके पुत्र विजय सिंह धाकड़ निवासी डोंगर तहसील राघौगढ़ द्वारा ग्राम बड़गांव तहसील कुंभराज में उनकी पुश्तैनी भूमि पर कुछ वर्षों से दबंगों ने कब्जा कर लिया था। आवेदक ने कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल से अपनी भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने का आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी चाचौड़ा को निर्देशित किया कि प्रकरण में आवेदक को कब्जा दिलाया उसका निराकरण करें। अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार कुंभराज श्री सुनील वर्मा, नायब तहसीलदार श्री राजेंद्र श्रीवास्तव, पटवारी रामू प्रजापति, ग्राम कोटवार सहित राजस्व दल और पुलिस बल के द्वारा आज मौके पर पहुंचकर उनका समाधान किया गया और आवेदक को उसकी भूमि का सीमांकन कर कब्जा दिलाया गया। भूमि पर कब्जा मिलने पर आवेदक बेहद प्रसन्न नजर हुए और कलेक्टर श्री कन्याल का धन्यवाद दिया।
इसी क्रम में एक आवेदन पर ग्राम तोरई स्थित भूमि सर्वे न. 274/ 3 रकबा 0.338 हेक्टेयर भूमि पर आवेदिका निशा सुखदाने पत्नी देवेंद्र सुखदाने को राजस्व दल द्वारा मौके पर जाकर आवेदित भूमि का सीमांकन कराकर कब्जा सौंपा गया।इस मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही में तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता, राजस्व निरीक्षक शंकर सिंह पटेलिया, हल्का पटवारी नैनी जैन, पटवारी राकेश यादव एवं पुलिस बल, ग्राम कोटवार मौके पर उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: