राज्य कृषि समाचार (State News)

खंडवा जिला विद्युत समिति की बैठक संपन्न

16 मई 2025, खंडवा: खंडवा जिला विद्युत समिति की बैठक संपन्न –  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  गत दिनों  केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य विभाग श्री दुर्गादास उइके की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में विद्युत व्यवस्था से वंचित लोगों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन देने, जिले में विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने पर विचार विमर्श किया गया।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विद्युत विभाग के  अधीक्षण  यंत्री श्री संजय जैन द्वारा संभागवार स्थापित उपकेन्द्र, पॉवर ट्रांसफार्मर, उच्च दाब लाइन एवं वितरण ट्रांसफार्मर, जिले में औसत विद्युत प्रदाय, घरेलू एवं कृषि सिंचाई फीडर पर विद्युत प्रदाय हेतु प्लान, खंडवा जिले में विद्युत मांग एवं आपूर्ति की जानकारी, विधानसभा वार नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों की स्थापना, आरडीएसएस योजनान्तर्गत स्वीकृत विद्युत उपकेन्द्रों की स्थिति, आरडीएसएस योजना अंतर्गत विधानसभा वार लोस रिडक्शन अंतर्गत स्वीकृत / अपडेटेड कार्य, उर्जा विभाग में सिंहस्थ-2028 हेतु ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रस्तावित कार्य, खंडवा में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या, सिंचाई उपभोक्ताओं की संख्या, खंडवा विधानसभा में आरडीएसएस योजनान्तर्गत स्मार्ट मीटर स्थापना के कार्य, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति, धरती आबा के तहत चयनित ग्रामों में अविद्युतिकृत अनुसूचित जनजाति घरों को विद्युत प्रदाय, विधानसभा वार घरेलू सब्सिडी प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की जानकारी दी गई।

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री  श्री दुर्गादास उइके ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में ऊर्जा की भूमिका को समझते हुए हमें आत्मनिर्भर बनना है। उसके लिए जरूरी है ऊर्जा के महत्व को समझा जाए। प्रत्येक जिले में जिला विद्युत समिति का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से जिले में विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा एवं शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जहाँ वोल्टेज की समस्या आती है उन स्थानों को सूचीबद्ध कर समस्या का निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीण अंचलों में विस्तृत रूप से दी जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। ग्रामीण  अंचलों  में जो भाषा बोली जाती है उसी भाषा का प्रयोग कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय सुनिश्चित किया जाए।

 बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि माँग से अधिक बिजली का उत्पादन हमारे क्षेत्र में हो रहा है एवं विद्युत की आपूर्ति यहाँ से अन्य क्षेत्रों में भी हो रही है। विद्युत के क्षेत्र में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो गाँव अभी बिजली से वंचित हैं, सरकार की मंशानुसार हमें वहाँ बिजली उपलब्ध करवानी है। इसके लिए गांवों का सर्वे करवाया जाए।  इस दौरान खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, मान्धाता विधायक श्री नारायण पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements