सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

’मेरी पॉलिसी मेरा हाथ’, किसानों के लिए ये नया अभियान

31 जनवरी 2025, भोपाल: ’मेरी पॉलिसी मेरा हाथ’, किसानों के लिए ये नया अभियान – देश के किसानों के लिए केंद्र की सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है और इसमें बीमा पॉलिसी भी शामिल है. बीमा फसलों के लिए होता है और इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है. दरअसल सरकार अब एक फरवरी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने वाले किसानों के लिए मेरी पॉलिसी मेरे हाथ जैसा महत्वपूर्ण अभियान चलाने जा रही है ताकि उन किसानों को बीमा का लाभ प्राप्त हो सके जिन्होंने योजना के तहत बीमा नहीं कराया था. गौरतलब है कि फसलों को सुरक्षा देने के लिए बीमा कराने की आखिरी तारीख 15 जनवरी थी.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विश्‍व की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है, जबिक प्रीमि‍यम के लिहाज से यह तीसरी सबसे बड़ी योजना है. यह योजना प्राकृतिक आपदाओं समेत विभिन्न पड़ावों में फसल सुरक्षा का कवरेज प्रदान करती है. इसमें बीज की बुवाई से लेकर फसल कटाई के कुछ समय बाद तक भी कवरेज मिलता है. वहीं, अगर बीमा कंपनी समय पर मुआवजा नहीं देती है तो इसके लिए कंपनी से ब्‍याज सहित किसानों को मुआवजा देने का प्रावधान शामिल किया गया है. पीएम फसल बीमा योजना बड़ी संख्‍या में देश के किसानों को प्राकृतिक आपदा समेत कई अन्य कारणों से फसल खराब होने पर मुआवजा की सुविधा देती है, लेकिन बहुत से किसान योजना का लाभ नहीं उठाते हैं. बाद में फसल खराब होने पर उन्‍हें नुकसान झेलना पड़ता है. पीएम फसल बीमा योजना के लिए किसानों को प्रीमियम के रूप में प्रति हेक्टेयर मामूली रकम चुकानी पड़ती है, इसका शेष हिस्सा केंद्र और राज्‍य सरकार चुकाती है.

जानकारी हासिल कर सकते हैं

किसान पॉलिसी में किसी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत होने पर पीएम फसल बीमा योजना के पोर्टल https://pmfby.gov.in या 14447 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा किसान PMFBY के वाट्सएप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर मैसेज भेजकर भी अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं. साथ ही यहां से अपनी बीमा पॉलिसी भी आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements