उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत किसानों से ही हो सरसों की खरीदी – कलेक्टर ग्वालियर
10 मई 2024, ग्वालियर: उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत किसानों से ही हो सरसों की खरीदी – कलेक्टर ग्वालियर – जिन किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों बेचने के लिये पंजीयन कराया है, उपार्जन केन्द्रों पर केवल उन्हीं किसानों से खरीदी हो। उपार्जन केन्द्रों पर किसी व्यापारी अथवा मंडी से सरसों की खरीदी कदापि न होने पाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समर्थन मूल्य पर सरसों उपार्जन की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम एवं उपार्जन से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों की नियमित रूप से और बारीकी से जाँच करें। जाँच के दौरान यह देखें कि वास्तविक किसान अर्थात जिसने पंजीयन कराया है उसी से खरीदी हो रही है कि नहीं। यदि किसी केन्द्र पर गैर पंजीकृत किसान अर्थात किसी व्यापारी या मंडी से आई उपज की खरीदी होती मिले तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। खरीदी केन्द्रों पर रोटेशन कदापि नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजीकृत किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न आए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06
To visit Hindi website click below link:
To visit English website click below link: