सरसों खरीद की सीमा 40 क्विंटल, डिग्गी निर्माण की डेडलाइन बढ़ी: राजस्थान से खबर
06 अप्रैल 2025, श्रीगंगानगर: सरसों खरीद की सीमा 40 क्विंटल, डिग्गी निर्माण की डेडलाइन बढ़ी: राजस्थान से खबर – राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए दो बड़े फैसले लिए हैं। सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की सीमा 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दी गई है। साथ ही, डिग्गी निर्माण की समय सीमा 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2025 तक कर दी गई है। इन बदलावों से किसानों को राहत मिलने की बात कही जा रही है, लेकिन इसका असर कितना होगा, ये आने वाला वक्त बताएगा।
सरसों खरीद में बढ़ोतरी
पहले किसान समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों की फसल 25 क्विंटल तक ही बेच सकते थे। अब यह सीमा 40 क्विंटल कर दी गई है। समर्थन मूल्य 5,950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। खरीद की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2025 है और पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है। किसान संगठनों की मांग के बाद केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने यह फैसला लिया। इससे पहले 25 क्विंटल से ज्यादा उपज होने पर किसानों को खुले बाजार में कम दाम पर बेचना पड़ता था। अब उन्हें थोड़ी ज्यादा फसल समर्थन मूल्य पर बेचने का मौका मिलेगा।
डिग्गी निर्माण को मिला वक्त
सिंचाई के लिए पानी जमा करने वाली डिग्गियों के निर्माण की डेडलाइन भी बढ़ाई गई है। पहले यह 31 मार्च 2025 तक थी, अब 30 जून 2025 तक कर दी गई है। इससे किसानों को फसल सिंचाई के लिए पानी संग्रह करने में आसानी होगी। खासकर उन इलाकों में जहां नहरों से पानी की नियमित सप्लाई नहीं होती, वहां यह मददगार हो सकता है। किसानों का कहना है कि अतिरिक्त समय से वे बिना जल्दबाजी के डिग्गी बनवा सकेंगे।
सरसों की बढ़ी हुई खरीद सीमा से किसानों को अपनी उपज का बेहतर दाम मिल सकता है। वहीं, डिग्गी निर्माण की नई समय सीमा पानी की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए राहत की बात है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: