राज्य कृषि समाचार (State News)

सुश्री निवेदिता ने उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण किया

30 मई 2023, बालाघाट (कृषक जगत) । सुश्री निवेदिता ने उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण किया  – संचालक उद्यानिकी सुश्री निधि निवेदिता ने बैहर एवं बिरसा विकासखंड में चल रही उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण किया। विश्व मधुमक्खी दिवस प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष कृषि महाविद्यालय मुरझड़ वारासिवनी जिला बालाघाट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सुश्री निधि निवेदिता (आईएएस) संचालक, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण भी बालाघाट पहुंची थीं। सुश्री निवेदिता बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड बैहर एवं बिरसा के ग्रामों का भ्रमण कर वहां चल रही उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान साथ में श्री सत्येंद्र तोमर उपसंचालक, श्री आर.एस.कटारा सयुंक्त संचालक उद्यान जबलपुर, श्री हरगोविंद धुँवारे सहायक संचालक उद्यान, बालाघाट भी थे।

सहायक संचालक उद्यान बालाघाट द्वारा बिरसा क्षेत्र में अनेक कृषकों क़े द्वारा लीची की ली जा रही फसल की जानकारी दी गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement