केन-बेतवा लिंक के संभावित लाभान्वित गांवों में 15 से 25 दिसम्बर तक वृहद आयोजन
16 दिसंबर 2024, विदिशा: बेतवा लिंक के संभावित लाभान्वित गांवों में 15 से 25 दिसम्बर तक वृहद आयोजन – केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संभावित लाभान्वित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 15 से 25 दिसम्बर 2024 की अवधि में किए जाएंगे तत्संबंध में प्रदेश के जल संसाधन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी के तहत 25 दिसंबर को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
प्रदेश के विदिशा सहित 10 जिलों में केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संभावित लाभान्वित लगभग 2000 गांवों में उक्त परियोजना अन्तर्गत सिंचाई, पेयजल एवं उद्योगों के लिए जल उपलब्धता तथा इससे इन ग्रामों के आर्थिक तथा सामाजिक विकास का आधार बनने पर केन्द्रित जन जागरण के कार्यक्रम 15 से 25 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किए जावें। इन कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में जिला स्तर पर समस्त विभागों तथा जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों की ग्रामवार रूपरेखा तैयार करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तत्संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को ही एनआईसी व्हीसी कक्ष में मौजूद विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि को कार्यक्रम की मूल भावना से अवगत कराते हुए विदिशा जिले में सफल आयोजन के लिए कार्य योजना अनुसार संपादन प्रक्रिया को साझा किया था।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: