धान, ज्वार, बाजरा फसल के किसान पंजीयन के लिए विदिशा जिले के केन्द्र जानिए
20 सितम्बर 2024, विदिशा: धान, ज्वार, बाजरा फसल के किसान पंजीयन के लिए विदिशा जिले के केन्द्र जानिए – पंजीयन किए जाने हेतु विदिशा जिले की सभी तहसीलों में 38 पंजीयन केन्द्रों बनाये गए है।
कुरवाई तहसील में तीन पंजीयन केंद्र – विपणन सहकारी समिति कुरवाई तथा सेवा सहकारी समिति बरवाई और सिहोरा शामिल हैं। ग्यारसपुर तह. के लिए दो पंजीयन केंद्र -सेवा सह.स ग्यारसपुर और सियासी एवं * गुलाबगंज तह. के लिए चार पंजीयन केंद्र सेवा सह. स. सुआखेड़ी, बर्रीघाट, धतुरिया और हिनोतिया (गुलाबगंज),* त्योंदा के लिए दो पंजीयन केंद्र सेवा सह.स. त्योंदा और बागरोद, नटेरन तह. के लिए दो पंजीयन केंद्र विपणन सह.स. नटेरन एवं सेवा सह.स. रावन, पठारी तहसील के लिए एक पंजीयन केंद्र सेवा सह.स. भालबामोरा बनाया गया है।
बासौदा तह. – विपणन सह.स. बासौदा और सेवा सह.स. हथोड़ा , किरोदा और बरेठ । लटेरी तह. – विपणन सह.स. लटेरी और सेवा सह.स. आनंदपुर ।विदिशा तह. – सेवा सह.स. लश्करपुर, बंधेरा, करेला, करैयाहाट, खमतला खंबूखेड़ी, देवखजूरी, करारिया, अहमदपुर, जेतपुरा और सांकलखेड़ा खुर्द शामिल हैं। तहसील विदिशा नगर के लिए सेवा सह.स. रंगई । सिरोंज तह. – विपणन सह.स. सिरोंज तथा सेवा सह.स. बड़ौदाताल, परसोरा और हाजीपुर के अलावा शमशाबाद तह. – विपणन सह.स. नटेरन (शमशाबाद) और सेवा सह.स. पिपलधार शामिल हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: