राज्य कृषि समाचार (State News)

शाजापुर कलेक्टर ने किया उद्यानिकी गतिविधियों एवं कृषि फसलों का निरीक्षण

03 दिसंबर 2024, शाजापुर: शाजापुर कलेक्टर ने किया उद्यानिकी गतिविधियों एवं कृषि फसलों का निरीक्षण – कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत ग्राम बिकलाखेड़ी में राजस्व कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व महाअभियान में पंचायत सचिव भगवती प्रसाद उमठ के अनुपस्थित रहने पर शोकाज नोटिस जारी करने एवं ईकेवायसी कार्य नहीं करने पर जीआरएस दिनेश सांवले का 15 दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके उपरांत कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम रंथभंवर में सिकरवार वेयर हाउस ( उपार्जन  केन्द्र) में सोयाबीन उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति प्रबंधक श्री ओमप्रकाश को निर्धारित मात्रा अनुसार सोयाबीन की तुलाई नहीं करने पर नोटिस देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने उद्यानिकी विभाग गतिविधि अंतर्गत शाजापुर तहसील के ग्राम आला उमरोद के कृषक श्री मिलन कठिया के प्रक्षेत्र पर ब्राडबेड पर ड्रिप पद्धति से लगी आलू फसल, श्री दिलीप पटेल के प्रक्षेत्र पर ब्राडबेड पर मिनी स्प्रिंकलर पद्धति से लगी खरीफ लाल प्याज फसल, श्री महेश कंठिया के प्रक्षेत्र पर ब्राडबेड पर मिनी स्प्रिंकलर पद्धति से लगी लहसुन  फसल का निरीक्षण किया। ग्राम बिकलाखेड़ी के कृषक श्री दिलीप प्रजापति के प्रक्षेत्र पर लगी गेंदा, गुलाब, नौरंगा आदि फूल वाली फसलों तथा ग्राम तिलावद गोविन्द में मां अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया।  कलेक्टर ने सम्बंधित कृषकों/उद्यमियों से की जा रही खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली व कोल्ड स्टोरेज की तकनीकी, संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने जिले के अन्य कृषकों को भी उन्नत उद्यानिकी तकनीक से खेती, खरीफ प्याज, फूलों की खेती की और प्रेरित करने के लिए कहा।

कलेक्टर ने कृषि विभाग अंतर्गत ग्राम तिलावद गोविन्द में कृषक श्री संजय द्वारा लगाई गई लाल तुअर तथा ग्राम देदला में कृषक श्री ओमप्रकाश मालवीय के खेत में लगाई गई चना फसल का निरीक्षण किया। इस  दौरान उन्होंने संबंधित  कृषकों से चर्चा की तथा लागत एवं उससे होने वाली आय के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने अन्य  कृषकों को भी प्रेरित करने लिए कहा। इस अवसर पर उपसंचालक उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, उपसंचालक कृषि श्री के एस यादव, नायब तहसीलदार श्री नाहिद अंजुम, उद्यानिकी अधिकारी श्री कमलेश गुर्जर, श्री सिकंदर मालिक एवं श्री सुमित पाटीदार भी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements