राज्य कृषि समाचार (State News)

हाईटेक होगी एमपी की कृषि उपज मंडियां

11 जनवरी 2025, भोपाल: हाईटेक होगी एमपी की कृषि उपज मंडियां – मध्यप्रदेश की कृषि उपज मंडियों को अब सरकार हाईटेक बनाने जा रही है और इसके लिए एक अप्रैल से योजना को अमली जामा पहना दिया जाएगा। गौरतलब है कि सूबे की मोहन सरकार किसानों की सुविधा के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

1 अप्रैल से प्रदेश की सभी 259 मंडियां हाईटेक हो जाएगी। अभी तक प्रदेश की ए क्लास एवं बी क्लास की 83 मंडियां हाईटेक हो चुकी है। उधर, दूसरी ओर किसानों को अपनी उपज का अच्छा भाव मिले इसके लिए सरकार किसानों की फसल को डायरेक्ट किसानों के द्वारा ही विदेश में बेचने की योजना पर काम कर रही है।  प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंडी बोर्ड की मंशा है कि किसान स्वयं अपनी उपज को विदेश तक में बेचे, इसलिए सरकार सर्वप्रथम मंडियों को हाईटेक कर रही है। सरकार का सबसे अधिक फोकस गेहूं की फसल पर है, मालवा के गेहूं की विदेश में अच्छी मांग है। किसान अपनी उपज देश के अलावा विदेश में बेचकर लाभ कमा सकेंगे। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड एक बड़ी योजना पर काम कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक उपज का ग्रेडिंग अगर किसान कर लेंगे तो क्वालिटी अनुसार अपना गेहूं देश के अलावा विदेश में बेचकर सीधा लाभ कमा सकेंगे। मंडी बोर्ड सारटेक्स क्लीन प्लांट प्रदेश की कृषि उपज मंडी में लगाने के लिए काम कर रहा है। अब तक निजी क्षेत्र में ग्रेडिंग प्लांट डेढ़ से दो करोड़ रुपए की लागत वाले लगे हुए हैं। इसमें सिंपल और कलर प्लांट से गेहूं अलग-अलग क्वालिटी वाला निकलता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements