राज्य कृषि समाचार (State News)

MP Weather Today: शहडोल-सिंगरौली समेत इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें आज का ताजा अपडेट  

24 सितम्बर 2025, भोपाल: MP Weather Today: शहडोल-सिंगरौली समेत इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें आज का ताजा अपडेट – मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम ने कई रंग दिखाए। कुछ जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई, वहीं कई हिस्सों में आसमान साफ रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के भोपाल, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के कई जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। वहीं इंदौर और नर्मदापुरम संभागों के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश देखने को मिली, जबकि शेष संभागों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में):

पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश नेपानगर में 62.5 मिमी दर्ज हुई, इसके बाद हरसूद में 45.0 मिमी, खकनार में 40.3 मिमी, महेश्वर में 25.0 मिमी, खालवा में 22.0 मिमी और हरदा में 19.1 मिमी बारिश हुई। अन्य स्थानों पर बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं: रहटी (16.2 मिमी), देवास (16.0 मिमी), रहटगांव (14.0 मिमी), टिमरनी (12.2 मिमी), पानसेमल (10.6 मिमी), कोतमा, पंधाना और खंडवा में 8.0 मिमी, इटारसी (6.4 मिमी), सनावद (6.0 मिमी), बुरहानपुर (5.4 मिमी), सांवेर (5.1 मिमी), करेली (5.0 मिमी), बिजुरी (4.6 मिमी), खरगोन (4.2 मिमी), पन्ना (3.0 मिमी), लांजी (2.9 मिमी), छतरपुर (2.2 मिमी), बड़वाह, कसरावद और रावटी में 2.0 मिमी, जैतहरी (1.4 मिमी), निवाली (1.2 मिमी), घोड़ा डोंगरी, गाडरवारा और सिंगरौली में 1.0 मिमी, बड़वानी (0.5 मिमी), बैतूल (0.2 मिमी) और इंदौर (0.2 मिमी)। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई, जबकि अन्य हिस्सों में हल्की बौछारें देखी गईं।

Advertisement
Advertisement

मौसमीय परिस्थितियाँ और बदलाव:

24 सितंबर 2025 को दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की शुरुआत हो चुकी है। राज्य के नीमच, ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों से मानसून की विदाई दर्ज की गई है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों से भी मानसून लौट चुका है। वर्तमान में मानसून की वापसी रेखा 37.5°N/73°E से होते हुए रामपुर बुशहर, हरिद्वार, मुरादाबाद, इटावा, बांसवाड़ा, वापी, वेरावल, 20.5°N/69°E तक फैली हुई है।

राज्य के अन्य हिस्सों से भी अगले 2–3 दिनों में मानसून की वापसी की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। इस बीच, उत्तरी ओडिशा, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे गंगीय पश्चिम बंगाल क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। यह सिस्टम दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुकाव दिखा रहा है और अगले 12 घंटों तक सक्रिय रह सकता है।

Advertisement8
Advertisement

इसके अतिरिक्त, 25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है, जिससे आने वाले दिनों में पूर्वी भारत और मध्य भारत में मौसम की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है, जिससे वातावरण में नमी बनी हुई है।

Advertisement8
Advertisement

मौसम पूर्वानुमान:

भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की संभावना: शहडोल, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज और बालाघाट जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की संभावना है।

गरज-चमक और वज्रपात के साथ तेज हवा: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम, धार, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, मंडला, दमोह, छिंदवाड़ा, विदिशा, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर सहित कई जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement