म.प्र. में सितम्बर अंत तक बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना
13 सितम्बर 2021, भोपाल । म.प्र. में सितम्बर अंत तक बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना – म.प्र. में सितम्बर माह के अंत तक वर्षा का कोटा पूरा होने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितम्बर तक राज्य में 788.3 मि.मी. वर्षा हो चुकी है जबकि इस समय सामान्य वर्षा 849.3 मि.मी. होती है। अर्थात् राज्य में अब तक 7 मि.मी. वर्षा की कमी बनी हुई है। जिसके शीघ्र पूरी होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने सितम्बर में अच्छी वर्षा की उम्मीद भी जतायी है।
म.प्र. में 10 सितम्बर तक वर्षा की जिलेवार जानकारी नीचे देखें :-