मध्यप्रदेश में 7 लाख से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा बेचने के लिए कराया पंजीयन
17 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में 7 लाख से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा बेचने के लिए कराया पंजीयन – मध्य प्रदेश में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन के लिए 7 लाख 66 हजार 923 किसानों ने पंजीयन कराया है, जो पिछले वर्ष के 7 लाख 54 हजार 384 किसानों से अधिक है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि मोटे अनाज का उपार्जन 22 नवंबर से और धान का उपार्जन 2 दिसंबर 2024 से शुरू किया जाएगा।
किसानों द्वारा पंजीकृत कुल रकबा 13 लाख 79 हजार 632 हेक्टेयर है, जिसका सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 थी।
प्रमुख जिलों में पंजीयन के आंकड़े इस प्रकार हैं: बालाघाट में 1 लाख 28 हजार 327 किसान, रीवा में 61 हजार 1, सतना में 54 हजार 639, जबलपुर में 54 हजार 465, सिवनी में 54 हजार 409, कटनी में 52 हजार 171, मण्डला में 40 हजार 959, और पन्ना में 33 हजार 213 किसानों ने पंजीयन कराया है। अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनमें शहडोल, मैहर, डिण्डोरी, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, और अनूपपुर जैसे जिले शामिल हैं।
इस उपार्जन के लिए तैयारियां चल रही हैं और पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर उनकी फसल बेचने का अवसर मिलेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: