राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बनेंगी 100 से ज्यादा नई सड़कें

26 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बनेंगी 100 से ज्यादा नई सड़कें – केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सड़कों की मंजूरी दी है।

मध्यप्रदेश में 162.41 करोड़ रुपये की लागत से 216.86 किलोमीटर लंबी 86 सड़कों को हरी झंडी मिली है, जो अनुपपूर, विदिशा, बालाघाट, जबलपुर और गुना सहित 15 जिलों में सड़कों का जाल बिछाएंगी। राज्य में अब तक 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों को मंजूरी दी जा चुकी है।

वहीं, छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ रुपये की लागत से 128.15 किलोमीटर लंबी 18 सड़कों को स्वीकृति मिली है। कावर्धा की 12 और नारायणपुर की 6 सड़कों को मंजूरी मिली है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1590.843 किलोमीटर सड़कों की स्वीकृति दी गई है, जो कमजोर जनजातीय समूहों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ेंगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements