राज्य कृषि समाचार (State News)

ऊँट संरक्षण में “मॉडल स्टेट राजस्थान”

टोडियों के जन्म पर 5000-5000 की प्रोत्साहन राशि  सीधे ही दी  जा रही  बैंक खाते में

06 मार्च 2023, जयपुर: ऊँट संरक्षण में “मॉडल स्टेट राजस्थान” – राजस्थान सरकार द्वारा पशुओं एवं पशुपालकों के कल्याण के लिए राज्य में निरंतर नित नयी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है । हाल ही में प्रदेश में राज्य पशु ऊँट के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ” उष्ट्र संरक्षण योजना” लागू की गयी थी । योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया के द्वारा इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल का उद्घाटन गत माह किया गया था। राज्य के ऊंट पालकों ने विशेष रुचि दिखाते हुए भारी संख्या में पोर्टल पर आवेदन किया। वही ऊंट पालकों के बैंक खातों में 5000-5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने  की प्रक्रिया विभाग द्वारा सतत रूप से की जा रही है।  

योजना की अधिक जानकारी देते हुए शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने बताया , कि   अब तक योजना में  राज्य के विभिन्न जिलों से  16000 से अधिक ऊंट पालकों के  आवेदन पोर्टल पर प्राप्त हो चुके है। उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया आईओएमएमएस पोर्टल के माध्यम से किये जाने की वजह से विभाग के पास भारी  संख्या में ऊंटपालकों का अधिकृत आंकड़े संकलित हो चुके है।  जिसका उपयोग विभाग द्वारा भविष्य में ऊंटपालकों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभिन्न कार्य योजना बनाने में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा  कि   0-2 माह के टोडियों के जन्म के अवसर पर प्रदेश के  ऊंट पालक योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते है ।    
प्रेषक : डॉ. अमृता कटारा 

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (04 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement