मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगला पशु बीमा योजना शिविर का किया निरीक्षण, पशुपालकों को योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान
04 दिसंबर 2025, जयपुर: मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगला पशु बीमा योजना शिविर का किया निरीक्षण, पशुपालकों को योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान – राजस्थान पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा मंगलवार को जोधपुर जिले के मथानिया स्थित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भवन में आयोजित मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025-26 के तहत लगाए गए शिविर का औचक निरीक्षण किया। यह योजना राज्य सरकार द्वारा 1 दिसंबर 2025 से प्रारंभ की गई है।
निरीक्षण के दौरान कुमावत ने पशुपालकों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
योजना अंतर्गत प्रदेश में 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जाना प्रस्तावित
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार पशुधन संरक्षण को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश में 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जाना प्रस्तावित है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा और संबल मिलेगा।
मंत्री कुमावत ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए बीमा कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके तहत गांवों में शिविर लगाकर पशुओं का बीमा किया जा रहा है। इस वर्ष प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिसके अनुसार बीमा कार्य पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। पशु चिकित्सक और सर्वेयर संयुक्त रूप से कार्य कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और बीमा पॉलिसी एक साथ जारी करेंगे, जिससे पशुपालकों को त्वरित लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि योजना के नियमों के अनुसार एक जन आधार पर एक पशुपालक दो गाय, दो भैंस, अथवा एक गाय और एक भैंस, 10 ऊंट तथा 10 भेड़ या 10 बकरियों का निःशुल्क बीमा करवा सकता है। पशुपालक शिविरों में अथवा शिविर से पूर्व स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए मंगला पशु बीमा योजना 25-26 का मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके माध्यम से कुछ ही मिनटों में जन आधार का उपयोग कर पंजीकरण संभव है। ई-मित्र केंद्रों पर मात्र 30 रुपये में भी पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है।
इस अवसर पर पशुपालन मंत्री ने गोपाल क्रेडिट कार्ड, सैक्स सॉर्टेड सीमन एवं अन्य पशुपालन संबंधित योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में भागीदार का किया आह्वान—
उन्होंने उपस्थितजनों को विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) 2026 अभियान के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने सभी से एक जिम्मेदार मतदाता के रूप में अपना एन्यूमरेशन फॉर्म भरने का आह्वान किया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


