राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान कृषि विभाग का ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम; 1 से 29 फरवरी तक प्रदेश की ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर

01 फरवरी 2024, जयपुर: राजस्थान कृषि विभाग का ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम; 1 से 29 फरवरी तक प्रदेश की ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2023-24 में पॉलिसी वितरण कार्यक्रम ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ सम्पूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर 1 से 29 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

कृषि विभाग, डूंगरपुर के संयुक्त निदेशक जी.एस.कटारा ने बताया कि पॉलिसी वितरण कार्यक्रम एक संयुक्त दल द्वारा सम्पादित किया जाएगा, जिसमें संबंधित क्षेत्र का कृषि पर्यवेक्षण, सहायक कृषि अधिकारी, बीमा कम्पनी का प्रतिनिधि, संबंधित वित्तीय संस्थान, बैक का प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। जहां पंचायत भवन नहीं है, वहां कोई उपलब्ध अन्य सरकारी का भवन का उपयोग किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement