राज्य कृषि समाचार (State News)

मेरा गाँव मेरा गौरव – कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन

25 फरवरी 2022, उदयपुर मेरा गाँव मेरा गौरव – कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा मेरा गांव मेरा गौरव हेतु चयनित गांव-जसवंतगढ़, गोगुन्दा में एक दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर.ए. कौशिक, निदेशक प्रसार शिक्षा ने इस क्षेत्र में उगने वाले अण्डर यूटिलाइज्ड वन फलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से मिलने वाले ज्ञान को संजोकर रखें वहीं आपके लिए सर्वोपरी उपहार है। कृषि की किसी भी समस्या के लिए आप निःसंकोच विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से सहायता प्राप्त कर सकते है। साथ ही कहा कि किसानों एवं किसान महिलाओं को सिताफल की मूल्य संवर्धन की तकनीकी एवं जामुन प्रसंस्करण पर ध्यान देना चाहिये। कार्यक्रम में डॉ. हेमलता दाधीच ने उपस्थित कृषक महिलाओं को फसलों का उत्पादन बढ़ाने हेतु उच्च गुणवŸाा वाले बीजों एवं किस्मों के प्रयोग करने हेतु सुझाव दिया।

संगोष्ठी में डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा ने किसानों की आय में वृद्धि करने हेतु घर के पीछवाड़े में मुर्गीपालन एवं बकरी पालन करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. लतिका व्यास, आचार्य, प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर ने महिलाओं को स्वरोजगार हेतु विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षणों एवं मूल्य संवर्धन पर तकनीकी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. आर.एल. सोलंकी, मृदा वैज्ञानिक ने कृषकों को मृदा की स्वास्थ्य एवं मृदा में उर्वरकता प्रबन्धन हेतु संतुलित खाद एवं उर्वरक के प्रयोग के बार में विस्तृत जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में चयनित गाँव के 111 कृषक महिलाओं एवं कृषकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

महत्वपूर्ण खबर: आई टी एल ने सोलिस यानमार ब्रांड की ट्रैक्टर श्रंखला पेश की

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *