राज्य कृषि समाचार (State News)

गुना में गुलाब की उन्नत खेती को बढ़ावा देने बैठक आयोजित  

25 अप्रैल 2025, गुना: गुना में गुलाब की उन्नत खेती को बढ़ावा देने बैठक आयोजित – कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यानिकी विभाग द्वारा पॉलीहाउस आधारित उन्नत गुलाब खेती को बढ़ावा देने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, उप संचालक उद्यानिकी श्री के.पी.एस. किरार, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उपसंचालक श्री अनिल तोमर, उपसंचालक कृषि श्री ए॰के॰ उपाध्याय तथा जयपुर के प्रमुख गुलाब खरीदार श्री राहुल सैनी के साथ उद्यानिकी विभाग के अधिकारीगण एवं करीब 50 पॉलीहाउस में गुलाब उगाने वाले एवं निर्माण हेतु इच्छुक कृषक बंधु उपस्थित रहे।

बैठक में उपसंचालक उद्यानिकी श्री के.पी.एस. किरार ने पॉली हाउस व शेडनेट हाउस के स्तरीय निर्माण, उन्नत सिंचाई–फर्टिगेशन प्रणाली, रोग एवं कीट प्रबंधन तथा सरकारी अनुदान घटकों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग द्वारा पॉलीहाउस में गुलाब की खेती को बढ़ावा देने हेतु किए गए समग्र प्रयासों की सराहना की और इसे गुना को ‘गुलाबों का नगर’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बैठक में किसान बंधुओं द्वारा ऋण स्वीकृति एवं सब्सिडी में आ रही विलंब समस्याओं को रेखांकित किए जाने पर कलेक्टर श्री कन्‍याल ने निर्देश दिए कि आगामी जनसुनवाई में सभी बैंक अधिकारियों को आमंत्रित कर एक ही दिन में ऋण अनुमोदन एवं सब्सिडी निर्गमन सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसानों को वित्तीय सहायता समय पर मिल सके और पॉलीहाउस निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए।

Advertisement
Advertisement

जयपुर के गुलाब व्यापारी श्री राहुल सैनी ने गुना के गुलाब की पैटल साइज, बड साइज, स्टेम की ऊँचाई एवं सात दिनों तक स्थिर शेल्फ-लाइफ जैसी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए गुना के गुलाब को देशभर में नए मानदंड स्थापित करने वाला उत्पाद बताया। बैठक में कलेक्टर श्री कन्‍याल ने स्थानीय कृषकों के तकनीकी कौशल वर्धन हेतु तलेगांव (पुणे, महाराष्ट्र) में चार-दिवसीय अध्ययन एवं प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए, ताकि उन्नत कृषि पद्धतियों का सीधा लाभ किसानों को मिल सके।राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उप संचालक श्री अनिल तोमर  ने पॉलीहाउस में गुलाब की खेती के विभिन्न तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी। उप संचालक कृषि श्री ए.के. उपाध्याय ने  किसानों से नरवाई नहीं जलाने की अपील की। इस  बैठक में मुख्य रूप से श्री नर्मदा शंकर भार्गव, श्री अतुल सिंह लंबा, श्री दिलीप सेन, श्री अनिमेष श्रीवास्तव, श्री सुशील दहिफले सहित लगभग पचास कृषक  उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement