राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में 9 सितंबर को मनाई जाएगी बलराम जयंती- किसान दिवस, प्राकृतिक खेती पर होगी विशेष कार्यशाला

09 सितम्बर 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़ में 9 सितंबर को मनाई जाएगी बलराम जयंती- किसान दिवस, प्राकृतिक खेती पर होगी विशेष कार्यशाला – छत्तीसगढ़ में कृषि के देवता माने जाने वाले भगवान श्री बलराम जी की जयंती को 9 सितंबर 2024 को ‘किसान दिवस’ के रूप में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे।

प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि पर एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम के दौरान “प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि” पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 2 हजार से अधिक किसान भाग लेंगे। इसमें विषय विशेषज्ञ किसानों को प्राकृतिक और गौ आधारित खेती के लाभ और इसकी तकनीक से अवगत कराएंगे।

विशेष अतिथि और वक्ता इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री दिनेश कुलकर्णी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

कृषि विज्ञान केंद्रों में भी होंगे कार्यक्रम राज्यभर के 27 कृषि विज्ञान केंद्रों में भी बलराम जयंती – किसान दिवस के अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा।

गौ आधारित खेती और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को कम लागत में अधिक लाभ की जानकारी देना और उन्हें रसायन मुक्त खेती के लाभों से परिचित कराना है। गौ उत्पादों जैसे गोबर और गौमूत्र का उपयोग करके पारंपरिक खेती पद्धतियों को पुनर्जीवित करने की दिशा में यह एक अहम पहल है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements