राज्य कृषि समाचार (State News)

कालाबाजारी की आशंका में 70 बोरी यूरिया किया जब्त

26 जुलाई 2022, खरगोन । कालाबाजारी की आशंका में 70 बोरी यूरिया किया जब्त – खरगोन जिले के  भगवानपुरा में तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाना भगवानपुरा के समीप तहसीलदार एवं रक्षित निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन चौंकिंग के दौरान शनिवार को भी भग्यापुर से आ रहे पिकअप क्रमांक एमपी 46 जी 1202 में अवैध परिवहन करते 70 बोरी यूरिया खाद चाचरिया से सेंधवा ले जा रहा था। जिसे पकड़कर ईसी एक्ट कालाबाजारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पंचनामा बनाया गया। एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने बताया कि दो दिनों से इसका पीछा किया जा रहा था। ऐसी आशंका है कि खाद की कालाबाजारी की जा रही थी। वहीं पिकअप के ड्रायवर शरीफ पिता सईद से पुछताछ करने पर बताया कि पिकअप में 70 यूरिया खाद के बोरे भग्यापुर के विनोद मालवीय से लेकर चाचरिया ले जा रहे थे। साथ ही पिकअप के ड्रायवर ने यह भी बताया कि मेरेे पास न ही कोई बिल्टी, बिल है ना ही अधिकृत विक्रेता कोई कागज, लाईसेंस है। वहीं पिकअप के साथ चाचरिया निवासी दो अन्य व्यक्ति मुन्ना पिता कम्पा व लाहरिया पिता गणपत हिम्माल भी मौजूद थे।

महत्वपूर्ण खबर:फिर आया मौसम हरे छाते रोपने का

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *