बड़वानी जिले में उर्वरक की उपलब्धता
13 जून 2024, बड़वानी: बड़वानी जिले में उर्वरक की उपलब्धता – बड़वानी जिले के किसानों द्वारा खरीफ फसलों की बोनी की जा रही है। किसानों उनकी आवश्यकतानुसार रासायनिक खाद उपलब्ध कराने हेतु जिले के सहकारी क्षेत्र एवं निजी विक्रेताओं के यहा उर्वरकों का भण्डारण करवाया जा रहा है ।
वर्तमान में विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्रों एवं सहकारी समितियों में यूरिया 14009 मीट्रिक टन, डीएपी 5090 मीट्रिक टन, एनपीके 3487 मीट्रिक टन, पोटाश 2216मीट्रिक टन, सुपर फॉस्फेट 8803 मीट्रिक टन, अमोनियम सल्फेट 37 मेट्रिक टन व निजी डीलरों की दुकानों पर यूरिया 11161 मीट्रिक टन, डीएपी 573 मीट्रिक टन, एनपीके 2109 मीट्रिक टन, पोटाश 398 मीट्रिक टन, सुपर फॉस्फेट 8898 मीट्रिक टन, अमोनियम सल्फेट 162 मीट्रिक टन, कुल 56943 मीट्रिक टन की व्यवस्था की गई है।
जिले में खरीफ मौसम वर्ष 2024 के लिये उर्वरकों की कोई कमी नही है, जिले में नियमित उर्वरक प्राप्त हो रहा है । आगामी दिनों में 4-5 रैक इन्दौर एवं खंडवा में प्रस्तावित है, जिससे भी यूरिया, डीएपी, कॉम्प्लेक्स एवं एमओपी जिले को नियमित प्राप्त होगा ।