झाबुआ में मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
19 मई 2024, झाबुआ: झाबुआ में मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित – आगामी वर्षा ऋतु में अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मानसून पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रो, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड श्री शशिधर पिल्लई, कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. श्री अरीर अहमद गौरी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री विपिन पाटीदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा अवगत कराया गया कि जिले से माही नदी गुजरती है जिसके सम्बन्ध में राजस्थान के बाँसवाड़ा जिला प्रशासन से समन्वय किया जाता है। इसके अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा पूर्व में जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी से अवगत कराकर, आगामी कार्ययोजना के तहत एस.डी. आर.एफ. बल के विकेन्द्रीकरण कर उन्हें अलग – अलग स्थानों पर सुनियोजित किए जाने, आपदा प्रबंधन के संसाधनों का विकेन्द्रीकरण किये जाने एवं आपदा प्रबंधन के सम्बन्ध में आगामी दिनों में मॉक ड्रिल कराये जाने की जानकारी दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात कलेक्टर नेहा मीना ने राहत आपदा प्राधिकरण के तहत जारी एसओपी के अनुसार कार्य करने जिला स्तर पर आपदा प्रबन्धन की समिति की बैठक आयोजित करने, कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर, क्विक रिसपांस टीम के गठन करने, आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल किये जाने, जर्जर भवनों की मॅपिंग कर गिराए जाने, तालाबों के पाल सुदृढीकरण किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिए।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06
To visit Hindi website click below link:
To visit English website click below link: