राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में उन्नत खेती की पहल: उत्कृष्टता केंद्र बन रहे किसानों की आय बढ़ाने का प्रमुख माध्यम

27 दिसंबर 2024, जयपुर: राजस्थान में उन्नत खेती की पहल: उत्कृष्टता केंद्र बन रहे किसानों की आय बढ़ाने का प्रमुख माध्यम –  राजस्थान में खेती और बागवानी के क्षेत्र में नई तकनीकों और उन्नत तरीकों को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता केंद्र अहम भूमिका निभा रहे हैं। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने ढिंढोल (बस्सी), जयपुर स्थित राजस्थान राज्य बीज निगम के विधायन केंद्र, राजस्थान ऑलिव कल्टिवेशन सेंटर, अनार उत्कृष्टता केंद्र और राजहंस नर्सरी का दौरा किया।

शासन सचिव ने शेडनेट हाउस, पॉली हाउस, नर्सरी ब्लॉक, मातृ वृक्ष ब्लॉक और ऑटोमेशन यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर उगाए जा रहे पौधों और सब्जियों की विस्तृत जानकारी ली और सुझाव दिया कि कर्नाटक और तमिलनाडु के नर्सरी मॉडल का अध्ययन कर राजस्थान की जलवायु के अनुसार सुधार किए जाएं। साथ ही, उन्होंने पानी की उपलब्धता और गुणवत्ता पर जोर देते हुए अधिक वर्षा जल संग्रहण के निर्देश दिए।

किसानों की आय बढ़ाने में उत्कृष्टता केंद्रों की भूमिका

श्री राजन विशाल ने कहा कि ये केंद्र किसानों को आधुनिक खेती और उन्नत उत्पादन के प्रशिक्षण में मदद कर रहे हैं। अनार उत्कृष्टता केंद्र के बारे में उन्होंने बताया कि यहां अनार की उन्नत किस्मों, सिंचाई और पोषण प्रबंधन, सघन बागवानी, ग्रेडिंग और पैकिंग की नवीनतम जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाती है।

संरक्षित खेती और जैविक उत्पादों पर फोकस

शासन सचिव ने संरक्षित हाउस में पपीता, अंजीर, स्ट्रॉबेरी, रंगीन शिमला मिर्च, फूलों की खेती और जैविक प्रमाणीकरण गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने चेरी टमाटर, ड्रैगन फ्रूट और विदेशी पत्तेदार सब्जियों के उत्पादन को भी सराहा। माइक्रो इरिगेशन और मल्चिंग तकनीकों से पानी की बचत पर संतोष व्यक्त करते हुए किसानों को इन तकनीकों के प्रशिक्षण की सराहना की।

जैतून की खेती में नवाचार

श्री राजन विशाल ने जैतून फार्म पर जैतून पत्तियों से चाय बनाने की फैक्ट्री का निरीक्षण किया और वहां उत्पादित चाय व अन्य उत्पादों की जानकारी ली।

अनार खेती में तकनीकी सहायता

अधिकारियों ने बताया कि अनार उत्कृष्टता केंद्र पर किसानों को उन्नत किस्मों जैसे भगवा सुपर, भगवा मृदुला और वंडर फूल के पौधों का वितरण किया जाता है। यहां अनार की खेती के तकनीकी पहलुओं जैसे जल प्रबंधन, फर्टिगेशन और कीट नियंत्रण पर प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस अवसर पर आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त निदेशक कृषि श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements