बैतूल में भाकिसं की मांगों को लेकर बैठक आयोजित
29 सितम्बर 2025, बैतूल: बैतूल में भाकिसं की मांगों को लेकर बैठक आयोजित – भारतीय किसान संघ ( भाकिसं ) के ज्ञापन संबंधी विभिन्न समस्याओं एवं विषयों को लेकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गत दिनों अपर कलेक्टर सुश्री वंदना जाट, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनीता पटेल एवं समस्त विभाग के जिला अधिकारी बैठक में शामिल हुए। संघ के द्वारा फसल बीमा के अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। संघ के द्वारा बीमा संबंधित विषयों को उठाया गया। जिसको शासन स्तर पर अवगत कराया जाएगा।
बैठक में बताया कि आगामी सीजन लेकर किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, बिजली संबंधी कार्य समयावधि में कार्यों का मेंटेनेंस कार्य किया जाए, जिससे कि समय पर बुआई की जा सके। समस्त विकास खंडों मक्का फसल के विक्रय के लिए मंडी का संचालन किया जाए जिससे किसानों को विक्रय आदि की समस्या ना हो पाए। जिले में संचालित विभिन्न जलाशय से जो सिंचाई होती है उनकी नहरों की साफ-सफाई बुआई के पूर्व की जाए जिससे किसान समय पर अपनी बुवाई कर सके एवं अनेक बिंदुओं पर सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा की गई।
अपर कलेक्टर द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि जिन विषयों का समाधान जिला स्तर पर हो सकता है उसका निराकरण अति शीघ्र किया जाए। शासन स्तर के निर्णयों का प्रस्ताव को तैयार कर शीघ्र शासन को भिजवाए। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के श्री पुरुषोत्तम सरले प्रांतीय सदस्य श्री दीपक कपूर, श्री नरेन्द्र कुमार गोठी, श्री अशोक मलैया, श्री नकुल चंदेल, श्री प्रकाश गाड़गे, जिला अध्यक्ष श्री मनोज नावंगे, श्री ध्रुव मलैया, श्री मुन्नालाल यादव, श्री घनश्याम वामनकर, तहसील समिति के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture