State News (राज्य कृषि समाचार)

भाकिसं ने छः सूत्रीय मांगों के लिए धरना देकर ज्ञापन सौंपा

Share

16 दिसंबर 2021, इंदौर  । भाकिसं ने छः सूत्रीय मांगों के लिए  धरना देकर ज्ञापन सौंपा – भारतीय किसान संघ , जिला इंदौर द्वारा अपनी पूर्व घोषणा अनुसार आज कलेक्टर कार्यालय के पास अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम श्री अंशुल खरे को सौंपा। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी और किसान मौजूद थे।

भाकिसं द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय किसान संघ ने अपनी छः सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से रखा जिसमें 2020 की खरीफ फसल का बीमा क्लेम किसानों के खाते में तुरंत डालने,वर्ष 2019  के बीमा क्लेम में कम्पनी,बैंक ,राजस्व,कृषि  विभाग या अन्य कारणों से छूटे किसानों को बीमा क्लेम देने , पश्चिमी क्षेत्र विद्युत् वितरण कम्पनी द्वारा सिंचाई के लिए जो मनमाना शेड्यूल परिवर्तन किया है, उसे बदलने, 2018 -19  की  इंदौर जिले में प्याज़ की भावान्तर राशि 29 करोड़ ,सोयाबीन की भावान्तर राशि 500 रु /क्विंटल और 160  रु /क्विंटल गेहूं बोनस राशि का बकाया भुगतान करने की मांग की गई। अन्य दो मांगों में इंदौर जिले में यूरिया/डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित कर वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाकर कालाबाज़ारी और सहकारी कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाने और राजपत्र में प्रकाशित 79गांवों की अधिसूचना प्रकाशन के बाद जो स्थल अनुमोदन गांव की कृषि भूमियों के जारी किए गए थे, उन्हें निरस्त करने के साथ ही ग्रामीण स्तर पर ही मास्टर प्लान बनाने की मांग की गई।

धरने में मुख्य रूप से  प्रांतीय संगठन मंत्री श्री अतुल माहेश्वरी और प्रांतीय जैविक प्रमुख श्री आनंद सिंह ठाकुर ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर ,जिला पालक श्री सुरेंद्र सिंह सुनैर ,संभागीय सदस्य श्री राजेंद्र पाटीदार ,जिला मंत्री श्री धर्मेंद्र चौधरी , जिला उपाध्यक्ष श्री दिलीप मुकाती और ठाकुर  रूप सिंह सोलंकी ,कोषाध्यक्ष श्री सुनील राठौर ,जैविक प्रमुख श्री राहुल मालवीय ,तहसील अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह ,श्री मलखान सिंह ,श्री विष्णु दांगी ,श्रीमती विनीता शर्मा , श्रीमती ममता केलवा  के अलावा इंदौर जिले की तहसीलों के अध्यक्ष श्री महेश राठौर (सांवेर ) श्री राजेंद्र ,(देपालपुर ) श्री नरेंद्र कुमार सोनी (हातोद ), श्री पप्पू पटेल (महू ), श्री सिंगाराम चौधरी ,श्री जितेन्द्र जोशी ,श्री जितेन्द्र पाटीदार , श्री अंतर सिंह डोड ,श्री जगदीश पाण्डे और अन्य किसान उपस्थित थे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *