राज्य कृषि समाचार (State News)

उन्नत कृषि के लिए यंत्रीकरण जरूरी

मध्य प्रदेश में हुई अंतरराज्यीय जोनल बैठक

15 अक्टूबर 2024, भोपाल: उन्नत कृषि के लिए यंत्रीकरण जरूरी – कृषि मंत्रालय भारत सरकार एवं कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल में आयोजित जोनल बैठक में मध्य प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि उन्नत कृषि के लिए यंत्रीकरण जरूरी है। समय की मांग के अनुरूप किसानों को यंत्रीकरण अपनाकर उत्पादन बढ़ाना चाहिए। इस दो दिवसीय बैठक में मध्य प्रदेश सहित बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में संयुक्त सचिव, भारत सरकार, श्रीमती एस. रुक्मणि ने कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और अन्य राज्यों से भी यंत्रीकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं के तहत यंत्रीकरण के विस्तार के निर्देश भी दिए।

इसके पूर्व, मध्य प्रदेश के संचालक, कृषि अभियांत्रिकी, श्री राजीव चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए प्रदेश में संचालित यंत्र दूत, कस्टम हायरिंग योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ड्रोन की ट्रेनिंग एवं पायलट प्रशिक्षण पर भी प्रकाश डाला।

भारत सरकार के डिप्टी कमिश्नर, श्री अरविंद मेश्राम ने सभी राज्यों द्वारा चलाई जा रही नमो दीदी योजना की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की। उन्होंने सभी राज्यों को योजना में उपलब्ध राशि का जल्द से जल्द उपयोग करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में नरवाई प्रबंधन के संबंध में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए तीन रथों को रवाना किया गया, जो गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगे। बैठक में कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल के निदेशक, डॉक्टर सी.आर. मेहता, केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, बुधनी (म.प्र.) के निदेशक, श्री राव और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements