राज्य कृषि समाचार (State News)

नई फसलों के साथ बाजार समझ जरुरी : श्री सोमेश

आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न

30 मार्च 2022, झाबुआ ।  नई फसलों के साथ बाजार समझ जरुरी : श्री सोमेश – तेजी से बदलते हुए वैश्विक परिदृश्य और बढ़ती जनसंख्या के बीच आमजन के लिए गुणवत्ता युक्त खाद्य उपलब्ध करवाना एक चुनौती है। खेती से अधिकतम उत्पादन लेने के साथ उपज की गुणवत्ता बनाए रखना भी अति आवश्यक है। पोषक तत्वों से युक्त फसलों के सेवन से मनुष्य आने वाली पीढ़ी की बेहतर स्वास्थ्य की कल्पना कर सकता है यह बात झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कृषि विभाग अंतर्गत संचालित आत्मा योजना की समीक्षा बैठक में व्यक्त की। उक्त बैठक में प्राकृतिक खेती, औषधीय फसल, सामुदायिक रेडियो स्टेशन जैसे नवाचार विषयों पर भी चर्चा की गई है। बैठक में अन्य विषयों पर कृषि वैज्ञानिक, नाबार्ड के अधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग कृषि क्षेत्र में कार्यरत संगठनों एवं कृषक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आई.एस. तोमर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, नाबार्ड के जिला प्रबंधक श्री नितिन अलोणे, उप संचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत, आत्मा परियोजना संचालक श्री गौरी शंकर त्रिवेदी, लीड बैंक मैनेजर श्री राजेश कुमार, जिले के पुरस्कृत प्रगतिशील कृषक श्रीमती शांति खुशाल, श्री दल सिंह परमार, श्री रमेश जवा परमार, श्री भेरूलाल पटेल, श्री दलीया वसना सहित उद्यान, पशुपालन, मत्स्य उद्योग, रेशम पालन, आजीविका मिशन, मार्कफेड एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि, कृषि अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: कृषि सिंचाई जल को मृदु बनाने की तकनीक

Advertisements
Advertisement5
Advertisement