राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: स्वच्छता पखवाड़े की सफलता से स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में दिखेगा असर- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

02 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: स्वच्छता पखवाड़े की सफलता से स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में दिखेगा असर- मुख्यमंत्री डॉ. यादव –  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान प्रदेश में जनभागीदारी से चलाए गए अभियानों का सकारात्मक असर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देखने को मिलेगा। 17 सितंबर से शुरू हुए इस पखवाड़े में पूरे प्रदेश में नागरिकों की व्यापक सहभागिता देखने को मिली, जो एक जन-आंदोलन बन गया। गांधी जयंती पर इस पखवाड़े का समापन होगा, जिसमें 685 करोड़ रुपये की स्वच्छता परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा।

स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित अभियान

स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस साल का अभियान “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर केंद्रित था। इस दौरान प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में करीब 42 हजार 500 स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें सफाई मित्रों के लिए 8 हजार स्वास्थ्य शिविर और 2 लाख से अधिक नागरिकों की सहभागिता रही। अभियान के तहत 968 ब्लैक स्पॉट्स का सुधार और सौंदर्यीकरण किया गया।

Advertisement
Advertisement

स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता शिक्षा

अभियान के दौरान 2 लाख 8 हजार 444 सफाई मित्रों और उनके परिजनों की 8 हजार स्वास्थ्य शिविरों में जांच की गई। इसके अलावा, प्रदेशभर के स्कूलों में 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया और 850 से अधिक स्कूलों में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक प्रतिबंध पर जागरूकता

अभियान के तहत नागरिकों को कचरे के पृथक्कीकरण और सुरक्षित निपटान के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों और युवाओं को अपशिष्ट प्र-संस्करण इकाइयों का दौरा कराकर जागरूक किया गया। साथ ही, प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन और इसके उपयोग पर रोक लगाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए।

Advertisement8
Advertisement

मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान मिली उपलब्धियों से प्रदेश को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे और मध्यप्रदेश की स्वच्छता की दिशा में की गई प्रगति अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement