राज्य कृषि समाचार (State News)

म.प्र. बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने तीन कार्यक्रम आयोजित किए

28 जुलाई 2025, इंदौर: म.प्र. बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने तीन कार्यक्रम आयोजित किए – इंदौर म.प्र.बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ के  अध्यक्ष श्री दिलीप बाकलीवाल  एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा ने गत दिनों तीन कार्यक्रम आयोजित  किए गए। पहला कार्यक्रम अहिल्याबाई  व्दारा स्थापित केशर बाग  रोड़  स्थित इंद्रेश्वर महादेव  मंदिर परिसर में विद्वान शास्त्री के सान्निध्य में  विधि  विधान पूर्वक रुद्राभिषेक किया गया। महाआरती में बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी एवं  भक्तगण एकत्रित हुए।

दूसरे कार्यक्रम में रात्रि में उद्यान परिसर में आयोजित भजन संध्या में  प्रसिद्ध भजन गायक पं कपिल पुरोहित एवं उनके साथियों द्वारा  सुमधुर स्वरों में भजनों की प्रस्तुति दी गई।उपस्थितजन भक्ति रस की धारा में लीन हो गये। मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश चेलावत एवं समाजसेवी श्री पी के मिश्रा थे।

 तीसरे  कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा  विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें स्वर्गीय राजेन्द्र नागर  को मरणोपरांत   उनकी धर्मपत्नी को शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।  साथ ही श्री बी के सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह तोमर,  कृषि अधिकारी इन्दौर का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संघ से जुड़े परिवारों के बच्चों को भी  शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन  श्री संजीव कुलश्रेष्ठ ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री गुरविंदर सिंह टुटेजा ने किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements