राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: शिवपुरी के रामगोपाल ‘कृषक फेलो सम्मान 2025’ से हुए सम्मानित

21 अगस्त 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: शिवपुरी के रामगोपाल ‘कृषक फेलो सम्मान 2025’ से हुए सम्मानित – राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के 18वें स्थापना दिवस समारोह में शिवपुरी जिले के ग्राम भौंती, विकासखंड पिछोर के प्रगतिशील कृषक रामगोपाल गुप्ता को “कृषक फेलो सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान एकीकृत कृषि और कृषि उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है।

समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के दत्तोपंथ ठेंगड़ी सभागार में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु प्रो. एस. के. जैन, विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय प्रबंधन मंडल सदस्यगण तथा अध्यक्षता कर रहे कुलगुरु प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला सहित विश्वविद्यालय के निदेशकगण, विद्यार्थी, कृषक और कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

आंवला आधारित कृषि और मूंगफली उद्यमिता का मिला सम्मान

रामगोपाल गुप्ता को यह सम्मान उनके द्वारा रॉकर भूमि में आंवला आधारित कृषि-उद्यानिकी, और पीएम-एफएमई (PMFME) योजना के तहत मूंगफली उद्यमिता के क्षेत्र में किए गए नवाचारों और कार्यों के लिए दिया गया। उन्हें समारोह में मंच पर सम्मानपूर्वक 10,000 रुपये की राशि, शिल्ड, और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

शिवपुरी के लिए गर्व का क्षण

रामगोपाल गुप्ता को इससे पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें जिला प्रशासन, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी, और कृषि वानिकी राजदूत जैसे पुरस्कार प्रमुख हैं। उनके कार्यों को जिले के लिए प्रेरणा बताते हुए कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पुनीत कुमार और वैज्ञानिक डॉ. एम.के. भार्गव ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

Advertisement8
Advertisement

उन्होंने कहा कि रामगोपाल जी जैसे कृषकों की प्रेरणा से जिले में कृषि तकनीक के प्रसार और कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना को नई दिशा मिलेगी।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement