कृषि संकाय के छात्रों ने किया कृषक जगत कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण
22 मार्च 2025, इंदौर: कृषि संकाय के छात्रों ने किया कृषक जगत कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण – श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर के कृषि संकाय के छात्रों ने हाल ही में कृषक जगत के इंदौर कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया, जहां उन्होंने कृषि पत्रकारिता की कार्यप्रणाली को करीब से समझा। इस दल का नेतृत्व सहायक प्रोफेसर श्री सुहास माने ने किया।
भ्रमण के दौरान, छात्रों ने कृषि समाचार संकलन, लेखन, संपादन और प्रकाशन की प्रक्रिया को विस्तार से जाना। उन्हें यह भी बताया गया कि किस प्रकार कृषि पत्रकारिता किसानों तक नवीनतम जानकारी, आधुनिक तकनीक और सरकारी योजनाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस शैक्षणिक दौरे ने छात्रों को कृषि और मीडिया के आपसी संबंध को समझने का अवसर दिया और उनमें इस क्षेत्र में कार्य करने की रुचि को भी प्रोत्साहित किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: