राज्य कृषि समाचार (State News)

क्या आप बिहार के गन्ना उत्पादक किसान है, यदि हॉं तो पढ़े यह महत्वपूर्ण जानकारी

25 फ़रवरी 2025, भोपाल: क्या आप बिहार के गन्ना उत्पादक किसान है, यदि हॉं तो पढ़े यह महत्वपूर्ण जानकारी – क्या आप बिहार राज्य के किसान होकर गन्ना का उत्पादन करते है तो फिर यह महत्वपूर्ण आपके लिए ही है। दरअसल बिहार राज्य की सरकार अपने राज्य के किसानों को गन्ना के उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज पर अनुदान दे रही है और इसके लिए किसान 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बिहार सरकार राज्य में गन्ना उत्पादन बढ़ाने के साथ ही गन्ना किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए राज्य में “मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना” चला रही है। योजना के तहत किसानों को गन्ने के प्रमाणित बीजों पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें किसानों को गन्ना की 10 उन्नत किस्मों जिसमें CO-0238, CO-0118, CO-98014, COP-9301, COP-112, COP 16437 (राजनेंद्र गन्ना-1), COLK-94184, COLK-12207, COLK-12209 एवं BO 153 किस्में शामिल है, पर अनुदान दिया जाएगा। सरकार द्वारा इन उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीजों पर सामान्य वर्ग के किसानों को 210 रुपये प्रति क्विंटल एवं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसानों को 240 रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान दिया जाएगा। किसानों को यह अनुदान अधिकतम 1 हेक्टेयर यानी की 2.50 एकड़ के लिए दिया जाएगा। वहीं किसानों को आधार बीज के उत्पादन के लिए 60,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन अनुदान दिया जाएगा।  इसके अलावा सरकार किसानों को गन्ना फसल के साथ मसूर, राई सरसों और गर्मा मूंग फसलों की अंतरवर्ती खेती हेतु बीज मूल्य का 50 प्रतिशत प्रति एकड़ की दर से अनुदान देगी।

आवेदन कहाँ करें

प्रमाणित गन्ना बीज अनुदान पर लेने के लिए किसानों को 1 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान यह आवेदन विभागीय वेबसाइट ccs.bihar.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। गन्ना बीज की प्राप्ति हेतु प्रभेद का चयन किसान स्वयं कर सकते हैं। पहले चरण के सत्यापन के बाद बीज की खरीदी हेतु सरकार द्वारा स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा। निर्गत स्वीकृति पत्र के आलोक में 07 दिनों के अंदर बीज क्रय कर खेत में लगाना होगा तथा कैश मेमो पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद विभाग द्वारा द्वितीय चरण में खेत का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद लाभुक गन्ना किसानों को उनके बैंक खाते में अनुमान्य अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements