सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: पीएम कुसुम योजना से बढ़ेगी किसानों की आय, मुख्यमंत्री ने दिए विस्तार के निर्देश

18 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: पीएम कुसुम योजना से बढ़ेगी किसानों की आय, मुख्यमंत्री ने दिए विस्तार के निर्देश – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम योजना) से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान इस योजना के तहत बंजर और अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना के तहत किसानों द्वारा उत्पादित बिजली को राज्य सरकार 3.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदेगी। इसके अलावा, प्रदेश में कृषि फीडरों को सौर ऊर्जीकृत करने की योजना भी है, जिससे किसानों को 10 घंटे तक निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

सौर ऊर्जा संयंत्रों से आय का नया स्रोत

पीएम कुसुम योजना के तहत किसान 500 किलोवाट से 2 मेगावाट तक के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकेंगे। इन संयंत्रों से उत्पादित बिजली को सरकार 25 वर्षों के अनुबंध के तहत खरीदेगी, जिससे किसानों को दीर्घकालिक आय का फायदा होगा। इस योजना का लाभ किसान वॉक-इन पद्धति से आवंटन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

“पीएम कुसुम-सी” योजना का उद्देश्य प्रदेश के 8,000 कृषि फीडरों को सौर ऊर्जा से संचालित करना है। इस योजना के तहत सोलर संयंत्र की स्थापना के लिए 1.5 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट की केंद्रीय सहायता दी जा रही है। प्रदेश में 2,000 मेगावाट क्षमता के संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 500 मेगावाट की क्षमता पहले ही आवंटित की जा चुकी है।

वित्तीय सहायता और ऋण प्रावधान

योजना के तहत प्रति मेगावाट संयंत्र लगाने के लिए 2 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी, जिसमें करीब 4 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट का व्यय होगा। किसानों को बैंक से 70 प्रतिशत तक का ऋण उपलब्ध होगा, जिसमें एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 3 प्रतिशत ब्याज छूट का भी प्रावधान है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements