राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: गाडरवारा में 80 करोड़ के विकास कार्य शुरू, कृषि उद्योगों पर 50% सब्सिडी का ऐलान

10 जून 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: गाडरवारा में 80 करोड़ के विकास कार्य शुरू, कृषि उद्योगों पर 50% सब्सिडी का ऐलान – मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 80 करोड़ रुपये से अधिक के 135 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कृषि आधारित उद्योगों के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी, गौशाला निर्माण, और मुख्यमंत्री सुगम बस योजना शुरू करने की घोषणा की। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास और किसानों के लिए नई योजनाओं की जानकारी दी।

कृषि उद्योग को बढ़ावा, 50% सब्सिडी

मुख्यमंत्री ने कहा, “कृषि आधारित उद्योग लगाने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। कृषि उद्योग से जुड़े कारखानों में काम करने वालों को 5 हजार रुपये मासिक भी दिए जाएंगे।” इस योजना के तहत किसानों को कृषि उद्योग समागम मेलों के जरिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह कदम स्थानीय स्तर पर रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा दे सकता है, हालांकि इसका वास्तविक प्रभाव कार्यान्वयन पर निर्भर करेगा।

80 करोड़ के विकास कार्य

कार्यक्रम में 56.58 करोड़ रुपये के 67 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 23.88 करोड़ रुपये के 68 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इनमें सड़क, बिजली और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।” इसके अलावा, गाडरवारा में गौशाला निर्माण और सांईखेड़ा में 132 केवी का विद्युत सबस्टेशन बनाने की घोषणा की गई। साथ ही, चीचली-सालीचौका (20 किमी) और अर्जुनगांव-गाडरवारा (17.5 किमी) सड़कों के लिए क्रमशः 60 करोड़ और 27 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री सुगम बस योजना

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जल्द ही “मुख्यमंत्री सुगम बस योजना” शुरू करने की बात कही। इसके तहत राज्य परिवहन निगम पूरे प्रदेश में बस सेवाओं का संचालन करेगा। इस योजना से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसका दायरा और प्रभाव अभी स्पष्ट नहीं है।

शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जोर

कार्यक्रम में नव प्रवेशित बच्चों को पुस्तकें दी गईं और मेधावी छात्रों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा, “नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने का प्रबंध किया जा रहा है।” उन्होंने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी राशि 5 साल में 3 हजार रुपये तक बढ़ाई जाएगी। साथ ही, परिसीमन के बाद महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात दोहराई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements