राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: कलेक्टर ने गांवों का भ्रमण कर देखे किसानों के नवाचार, स्व-रोजगार इकाइयों का किया निरीक्षण

04 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: कलेक्टर ने गांवों का भ्रमण कर देखे किसानों के नवाचार, स्व-रोजगार इकाइयों का किया निरीक्षण – मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को पचोर विकासखंड के ग्राम बिलापुरा, मऊ, बरूखेड़ी एवं बिलोदा पूर्विया का दौरा कर किसानों द्वारा अपनाए जा रहे आधुनिक तकनीकों, नवाचारों और स्व-रोजगार इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सकारात्मक बदलावों की सराहना की और किसानों को प्रेरित किया कि वे नई तकनीकों और योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें।

बिलापुरा में स्व-रोजगार इकाई “स्वास्तिक नमकीन” का निरीक्षण

ग्राम बिलापुरा में कलेक्टर ने “स्वास्तिक नमकीन” नामक PMFME (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना) इकाई का निरीक्षण किया। इस यूनिट की स्थापना श्री गिरिराज गुप्ता द्वारा की गई है, जिसे उद्यानिकी विभाग द्वारा अधिकतम ₹10 लाख तक का 35% अनुदान प्रदान किया गया है। कलेक्टर ने इकाई के संचालन, उत्पाद गुणवत्ता और विपणन व्यवस्था की जानकारी ली और इसे अन्य ग्रामीणों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

Advertisement
Advertisement

मऊ और बरूखेड़ी में प्रगतिशील खेती का अवलोकन

ग्राम मऊ एवं बरूखेड़ी में कलेक्टर ने महिला कृषक सोना बाई (पति रामेशचंद्र राजपूत) द्वारा कृषि विभाग से प्राप्त सोयाबीन प्रदर्शन (RVSM 11-35) का निरीक्षण किया। इसके साथ ही, राजेश शर्मा (पुत्र भागीरथ शर्मा) के खेत पर जाकर पैक हाउस, टमाटर की उन्नत खेती, फार्म पॉंड आदि की स्थिति देखी। उन्होंने पारंपरिक खेती से हटकर की जा रही उद्यानिकी फसलों और तकनीकी नवाचारों की सराहना की।

बिलोदा पूर्विया में तिलहन योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम

ग्राम बिलोदा पूर्विया में कृषि विभाग द्वारा तिलहन विकास योजना के अंतर्गत आयोजित वैल्यू चेन प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर ने भाग लिया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक कृषि तकनीकों, वैज्ञानिक तरीकों और सरकारी योजनाओं को अपनाकर किसान अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में कई प्रगतिशील किसान जैसे  सतीश बेस, उत्तम सिंह, राजेंद्र सिंह, हरिसिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Advertisement8
Advertisement

इस अवसर पर कृषि उपसंचालक सचिन जैन, उपसंचालक उद्यानिकी वीरेंद्र सिंह मीणा, प्रधान वैज्ञानिक एस.के. कौशिक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेश राजपूत, वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी अजय राजपूत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement