मध्यप्रदेश: मत्स्य बीज उत्पादन में उछाल, अब तक 31 करोड़ से ज्यादा बीज तैयार
25 अगस्त 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: मत्स्य बीज उत्पादन में उछाल, अब तक 31 करोड़ से ज्यादा बीज तैयार – एशिया के सबसे बड़े मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पोडी में इस सीजन अब तक 31 करोड़ 52 लाख स्पान और 79 लाख 65 हजार स्टैंडर्ड फ्राई मत्स्य बीज का उत्पादन किया जा चुका है। मैहर जिले के मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पोडी के सहायक संचालक सुरंजन सिंह ने बताया कि इस वर्ष का मत्स्य बीज उत्पादन लक्ष्य 42 करोड़ रखा गया था, जिसे पूरा करने का प्रयास जारी है।
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद और कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने हाल ही में मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पोडी का निरीक्षण किया। उन्होंने बंगला बांध, हैचरी में मत्स्य बीज उत्पादन और विक्रय प्रक्रिया के लिए सुरक्षित पैकिंग गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन किया।
अलग-अलग जिलों से मत्स्य बीज खरीदने आते हैं किसान
सहायक संचालक सुरंजन सिंह ने बताया कि मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पोडी में रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, सिंगरौली, कटनी, छतरपुर, पन्ना और सागर जिलों के मत्स्य कृषक अपने वाहनों से आकर बीज खरीदते हैं। बीज को पानी सहित पारदर्शी पॉलिथीन थैलियों में ऑक्सीजन भरकर पैक किया जाता है, जिससे यह 24 घंटे तक जीवित रहता है। बीज की पैकिंग थैलियों को हिलाते रहना जरूरी होता है ताकि कार्बन डाइऑक्साइड की परत न बन पाए।
व्यापक वितरण के साथ पूरा किया जा रहा लक्ष्य
सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि अब तक 14.5 करोड़ बीज विभागीय इकाइयों को, 9.84 करोड़ निजी तालाब क्षेत्रों के किसानों को और 7.15 करोड़ बीज प्रक्षेत्र इकाई में वितरण किए जा चुके हैं। प्रक्षेत्र लक्ष्य के पूरा होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: