मध्यप्रदेश के 14 जिलों में हल्की वर्षा संभावित
22 अक्टूबर 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के 14 जिलों में हल्की वर्षा संभावित – मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों में कहींकही; नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में कुछ ̾ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । हरदा में सर्वाधिक 11.9 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। कल से आज प्रातः तक नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट में गरज-चमक/ के साथ तेज़ हवाएं चलीं।
मौसम की स्थिति – मध्य – पूर्व बंगाल की खाड़ी और संलग्न उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र अवस्थित है। 22 अक्टूबर को इसके पश्चिम — पश्चिम उत्तर दिशा की ओर बढ़ने और प्रबल होकर तीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डिप्रेशन) में परिवर्तित होने की संभावना है तथा 23 अक्टूबर तक इसके मध्य – पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवातीय तूफान ( साइक्लोनिक स्टॉर्म ) में परिवर्तित होने की संभावना है। तमिलनाडु और निकटवर्तीय क्षेत्रों, उत्तरी कर्नाटक से दूर मध्य – पूर्वी अरब सागर के ऊपर और पूर्वी बांग्लादेश और निकटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र के अनुसार 22 अक्टूबर की प्रातः 8 :30 तक के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन , बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, ग्वालियर , भिंड ,मुरैना,श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों में कहीं -कहीं वज्रपात/ झंझावात के साथ वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: